India Pakistan History: Zia Ul Haq का वो गिफ्ट जिसे देख भड़क गईं थीं Indira Gandhi | वनइंडिया हिंदी

2023-02-28 15

भारत पाकिस्तान के इतिहास (India Pakistan History) में ज्यादातर तल्खी ही देखने को मिली है. हालांकि की भारत (India) की तरफ से कई बार इस तल्खी को कम करने की कोशिश की गई, लेकिन ये सार्थक नहीं हो पाया. इतिहास के पन्नों में एक ऐसा वाकया है. जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति (Pakistan President) जिया उल हक (Zia-Ul-Haq) ने भारत की प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को एक गिफ्ट (Gift) भेजा था. लेकिन उस गिफ्ट को देखते ही इंदिरा गांधी का पारा हाई हो गया था. दरअसल उस गिफ्ट में जिया उल हक ने एक कॉफी टेबल किताब (Coffee Table Book) दिया था. जिसकी तस्वीर में पूरे कश्मीर (Kashmir) को पाकिस्तान (Pakistan) का हिस्सा दिखाया गया था. ये देखते ही इंदिरा गांधी ने फौरन उस किताब को लौटाने का आदेश दिया.

Indira Gandhi, Zia-ul-Haq gift for indira gandhi, india pakistan, jammu kashmir map, indira gandhi angry on zia ul haq, jia ul haq, why indira gandhi angry on zia ul haq, pakistan president zia ul haq, india pakistan history, india pakistan relation, zia ul haq gift, Muhammad Zia-ul-Haq, pakistan former president जिया उल हक गिफ्ट, इंदिरा गांधी, जिया उल हक, भारत पाकिस्तान, oneindia Plus, वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news, वनइंडिया प्लस न्यूज़

#IndiraGandhi #IndiraGandhiAngry #ZiaulHaq #ZiaulHaqGift #JammuKashmirMap